इन तीन में से कौन है युवा मतदाताओं की पहली पसंद? सर्वे में युवा मतदाताओं ने दिए कई रोचक जवाब, ईवीएम और मतपत्र पर भी रखी राय, बताई अपने पसंदीदा नेता की क्वालिटी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा और अगले साल आम चुनाव भी होने वाले हैं। इन सभी के बीच सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में युवाओं से राजनीति और चुनाव से जुड़े तमाम सवाल किए गए। जैसे कि उन्हें कौन सा नेता अच्छा लगता है? चुनावों में बैलेट पेपर की जगह ईवीएम को वरीयता दिया जाना चाहिए या नहीं। क्या राजनेताओं को एक समय अवधि के बाद रिटायरमेंट ले लेना चाहिए? सर्वे में युवाओं ने कई रोचक जवाब भी दिए।
16 से 20 जनवरी के बीच किए गए इस सर्वे में दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के 18 से 34 आयु वर्ग के 761 छात्रों ने भाग लिया। सर्वे में शामिल युवाओं से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव कब होते हैं तो 10 में 7 युवाओं ने इसका सही जवाब दिया। इनमें 79 फीसदी लड़कों और 55 फीसदी लड़कियों ने इसका सही जवाब दिया। सर्वे में 55 फीसदी ऐसे युवा थे जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इनमें 58 प्रतिशत छात्र और 51 प्रतिशत छात्राएं शामिल है।
नेता पढ़ा लिखा होना चाहिए- युवा
देश में चुनावों को लेकर बैलेट पेपर और ईवीएम की विश्वसनीयता पर जारी बहस के बीच छात्रों से उनकी राय पूछी गई, तो 10 में 8 ने मतपत्रों की जगह ईवीएम मशीनों से वोटिंग कराने वाले फैसले को सही ठहराया। जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वे राजनेताओं के रिटायरमेंट की उम्र तय करने का समर्थन करते हैं तब 100 में से 75 छात्रों ने इसका समर्थन किया। इसके अलावा 10 में 9 छात्रों का यह मानना था कि देश में चुनाव लड़ने के लिए नेताओं का न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता तय कर देना चाहिए।
एक देश, एक चुनाव होना चाहिए
एक देश, एक चुनाव पर जारी बहस के बीच छात्रों से उनकी राय ली गई तब अधिकांश युवाओं का मानना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक ही समय पर करा देना चाहिए। बता दें कि इसके जवाब में 5 में 3 छात्रों ने इसके बारे में हामी भरी। सर्वे में नेताओं के गुणों के बारे में भी पूछा गया। पीएम मोदी के बारे में पूछे जाने पर 16 फीसदी छात्रों ने कहा कि उनके बोलने की कला काफी अच्छी है। 16 प्रतिशत युवा ऐसे थे जिन्हें पीएम मोदी की नीतियां काफी अच्छी लगी। दस में से एक युवा उन्हें करिश्माई नेता मानते हैं। इसके अलावा 17 प्रतिशत ऐसे भी युवा है, जिन्हें पीएम मोदी को पसंद करने की कोई वजह पता नहीं है।
युवाओं का पसंदीदा नेता
सीएसडीएस के इस सर्वे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी पूछा गया। तब 35 फीसदी ने युवाओं ने कहा कि राहुल गांधी को पसंद करने के लिए उनके पास एक भी वजह नहीं है। वहीं 13 प्रतिशत छात्र जो राहुल गांधी को पसंद करते है उनका कहना है कि वे राहुल गांधी को धर्मनिरपेक्ष और समावेशी विचारधारा की वजह उन्हें पसंद करते हैं। इसके अलावा 10 प्रतिशत छात्रों को मानना है वे काफी मेहनती हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा किसी तीसरे नेता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर युवाओं ने केजरीवाल को सबसे पसंदीदा नेता बताया। सर्वे में 19 फीसदी युवा ऐसे है जिसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पसंद है। वहीं 9 प्रतिशत युवाओं ने कहा कि उनका पसंदीदा नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इसके अलावा 7 प्रतिशत युवाओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का नाम लिया।
Created On :   25 Jan 2023 4:42 PM IST