भाजपा को धूल चटाने वाले कौन हैं कोनराड संगमा? एकबार फिर "सीएम पद" की लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे शपथ समारोह में
डिजिटल डेस्क, शिलांग। पूर्वोत्तर के राज्यों का चुनाव परिणाम आ चुका है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन बीजेपी की रंग मेघालय राज्य में कुछ खास नहीं देखे गए, यहां पार्टी का जादू सीएम कोनराड संगमा के सामने नहीं चल पाया। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने संगमा के खिलाफ खूब माहौल बनाया लेकिन कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, महज 4 सीटों पर भाजपा सिमट कर रह गई थी। बीते दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार में भाजपा और कोनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी में खूब जुबानी जंग छिड़ी लेकिन पिछली बार जैसे ही दोनों पार्टियां राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं कोनराड संगमा जिन्होंने ने भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनावी मैदान में पटखनी दी है।
कौन हैं कोनराड संगमा?
दरअसल, कोनराड संगमा एक तेज तर्रार और युवा नेता हैं और मेघालय के हर समुदाय में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है इसी की वजह से वो एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब हुए। संगमा केवल राजनीति में ही माहिर नहीं हैं बल्कि इन्होंने काफी लंबी चौड़ी पढ़ाई भी की है। कॉनराड संगमा ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से बीबीए और लंदन विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है। साल 2005 में संगमा ने फाइनेंस में एमबीए की डिग्री ली। जिसके बाद से वो राजनीति में धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे और आज इनके नाम से पूरा देश परिचित हो चुका है।
संगीत के बडे़ ही शौकीन है संगमा
कोनराड संगमा को संगीत सुनने के अलावा गिटार और पियानों बजाना भी बेहद पसंद है। संगमा को कई त्योहार व समारोह में देखा गया है जहां वो संगीत के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। दूसरी बार मेघालय की गद्दी संभालने जा रहे संगमा को घूमने फिरने का भी शौक है। वो अब तक ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इजरायल, इटली, मलेशिया, यूएई, यूके, यूएसए और वेनेजुएला जैसे कई देशों का भम्रण कर चुके हैं।
राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है एनपीपी
कोनराड संगमा अपने शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि, मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में भी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी हुई है, जो संगमा की ही पार्टी है। 60 विधानसभा सीट वाले राज्य में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। जो बहुमत से 5 अंक कम है। इन आंकड़ों की पूर्ति की कुछ अन्य दलों ने। जिनके समर्थन से अब संगमा और बीजेपी गठबंधन की सरकार में 45 विधायक शामिल होंगे।
शपथ समारोह में जाएंगे पीएम मोदी
संगमा ने 3 मार्च को ही राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और सरकार बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी थी। वहीं संगमा 7 मार्च को मेघालय की कमान संभालने के लिए दूसरी बार शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहने वाले हैं।
Created On :   6 March 2023 12:09 PM GMT