कौन बन सकता है उत्तराखंड का नया सीएम, चार नामों पर चर्चा तेज

Who can become the new CM of Uttarakhand, discussion on four names
कौन बन सकता है उत्तराखंड का नया सीएम, चार नामों पर चर्चा तेज
कौन बन सकता है उत्तराखंड का नया सीएम, चार नामों पर चर्चा तेज
हाईलाइट
  • तीरथ सिंह के बाद अगला सीएम कौन?
  • बीजेपी में मंथन जारी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले तीन दिनों से दिल्ली में रुके थे। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र के जरिए इस्तीफा दिया है । इसके बाद देहरादून वापस आकर राज्पाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया । 

राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए नए मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कहा। सूत्रों की माने तो इसके पीछे की वजह से संवैधानिक संकट पैदा होना बताया है । 
इस्तीफा देने के बाद राजनीति गलियारों में चार बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। ये नाम हैं सतपाल सिंह , धनसिंह रावत, पुष्कर धामी और हरक सिंह रावत । सतपाल सिंह राज्य के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं जबकि धनसिंह का नाम पिछली बार भी चर्चा में आया था लेकिन तीरथ सिंह रावत से आगे आने से पिछड़ गए थे । 
नया नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज यानि शनिवार दोपहर तीन बजे देहरादून में बुलाई गई है। यह लगभग तय माना जा रहा है कि इस बार नए नेता का चयन विधायकों में से ही किया जाएगा।

Created On :   3 July 2021 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story