West Bengal: विधानसभा स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा, 21 को बुलाया और कहा- फॉर्मेट सही नहीं

West Bengal: Assembly speaker rejects Shubhendu Adhikaris resignation
West Bengal: विधानसभा स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा, 21 को बुलाया और कहा- फॉर्मेट सही नहीं
West Bengal: विधानसभा स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा, 21 को बुलाया और कहा- फॉर्मेट सही नहीं

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विभानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं है। स्पीकर ने 21 दिसंबर को शुभेंदु अधिकारी को बुलाया है और कहा कि उन्हें खुद आकर इस्तीफा देना होगा। बता दें कि अधिकारी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री का पद भी छोड़ दिया था। माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं।

बिमान बनर्जी ने इस संबंध में कहा, "मैंने पत्र (सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा) को देखा और पाया कि उस पर तारीख स्पष्ट नहीं थी। मुझे यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनका इस्तीफा सही और स्वतंत्र है। इसलिए इसे स्वीकार कर पाना संभव नहीं है। मैंने उनसे 21 दिसंबर को मेरे सामने पेश होने के लिए कहा है।"  

शुभेंदु अधिकारी बीते कई दिनों से राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। उन्हें कई बार मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने टीएमसी को छोड़ने का मन बना लिया था। टीएमसी में शुभेंदु अधिकारी का कद काफी बड़ा था। दरअसल, पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है। ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं। शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद टीएमसी विधायक जितेन्द्र तिवारी ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। जितेन्द्र तिवारी फिलहाल पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। ये इस्तीफा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अंदर बढ़ते बगावती तेवरों की तरफ इशारा कर रहा है।

 

 

Created On :   18 Dec 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story