विधानसभा में राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए किया जा रहा है मतदान
![Voting is being done for the by-election to the Rajya Sabha seat in the Vidhan Sabha. Voting is being done for the by-election to the Rajya Sabha seat in the Vidhan Sabha.](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/11/809626_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |29 Nov 2021 8:53 AM IST
केरल विधानसभा में राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए किया जा रहा है मतदान
हाईलाइट
- केरल विधानसभा में 140 सदस्य
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया और 140 विधायक वोट डाल रहे हैं।
जोस के. मणि के जीतने की संभावना है जो पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली माकपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में तीसरे सबसे बड़े सहयोगी- केरल कांग्रेस (मणि) के प्रमुख हैं। उनके विरोध में कांग्रेस नेता सूरनाद राजशेखरन हैं।
140 सदस्यीय विधानसभा में वाम दलों के 99 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के पास 41 सदस्य हैं। विजयन ने सुबह अपना वोट डाला और विपक्ष के नेता वी.डी.सतीसन ने भी अपना मतदान किया।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Nov 2021 1:30 PM IST
Next Story