12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग 2017 की अपेक्षा कम रहा मतदान, पांचवें चरण में 57.32 फीसदी हुई वोटिंग

12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग  2017 की अपेक्षा कम रहा मतदान, पांचवें चरण में 57.32 फीसदी हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग 2017 की अपेक्षा कम रहा मतदान, पांचवें चरण में 57.32 फीसदी हुई वोटिंग
हाईलाइट
  • पोलिंग बूथों पर सुबह से पहुंचने लगे मतदाता
  • लोकतंत्र का पर्व

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग  2017 की अपेक्षा कम रहा मतदान, पांचवें चरण में 57.32 फीसदी हुई वोटिंग।

यूपी में 5 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान हुए हैं। अयोध्या में 5 बजे तक 58.0 फीसदी मतदान, बहराइच में 5 बजे तक 5 फीसदी मतदान, प्रयागराज में 5 बजे तक 50.89 फीसदी मतदान, चित्रकूट में 5 बजे तक 59.64 फीसदी मतदान, सुल्तानपुर में 5 बजे तक 54.88 फीसदी वोटिंग, प्रतापगढ़ में 5 बजे तक 50.25 फीसदी, अमेठी में 5 बजे तक 52.77 फीसदी मतदान कौशांबी में 5 बजे तक 57.01फीसदी मतदान, रायबरेली के सलोन में 5 बजे तक 56.06 फीसदी मतदान, गोंडा में 5 बजे तक 54.31 फीसदी मतदान, श्रावस्ती में 5 बजे तक 57.23 फीसदी मतदान, बाराबंकी में 5 बजे तक 54.74 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में तो वही सबसे कम वोटिंग प्रतिशत प्रतापगढ़ में रहा।

चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक पांचवें चरण में 46.28 फीसदी वोटिंग

 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और हाई कोर्ट के अधिवक्ता महेश चतुर्वेदी ने डाला वोट

                                 

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में एक बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान हुआ

                             

 

  सुबह 11 बजे तक 21.39 % वोटिंग,  कुंडा में फर्जी वोटों की खबर के बीच  सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला

 

कुंडा विधानसभा के कई बूथों पर समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर फर्जी वोटिंग करने  का लगाया आरोप है।

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के मतदान केंद्र में वोट डाला, उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा, बीजेपी के कमजोर होने की बात की।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य संतों ने  मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

 

 विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी ने बूथ संख्या 56 में मतदान किया

 

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 8 फीसदी मतदान हुआ

 

 

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया, उन्होंने कहा, "भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी

कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में डाला वोट 

मंत्री और बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला

बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव के पांचवें चरण में मदतान करने की अपील की,उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे। इस दौरान उन्होंने सपा और सपा की साइकिल पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा नतीजे के दिन अहंकार से उड़ने वाली साइकिल बंगाल की खाड़ी में जा गिरेगी।

 प्रतापगढ़ की कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया

बसपा प्रमुख मायावती ने पांचवें चरण के मतदान  के मद्देनजर ट्वीट किया है ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा है, यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके

 

यूपी विधानसभा  चुनाव के पाँचवें चरण का मतदान  शुरू हो हुआ। मतदाता सुबह से ही वोटिंग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। कई मतदान केंद्रों  पर वोटर्स लाइन्स से बचने की खातिर सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक होगा। जिसमें  692 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।  इस फेज में मतदान के लिए कुल 25995 पोलिंग बूथ हैं और 14030 मतदान केन्द्र हैं।

इस चरण में दिग्गज नेताओं की किस्मत का दांव लगा है, जिनमें योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाश सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शामिल है। 

आज रविवार को पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले शामिल है।

इन सीटों पर मतदान-
तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा विधान सभा सीट पर वोटिंग होने जा रही है।

करीब 2.24 करोड़  मतदाता  पाँचवे चरण के प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करें गे और अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। वोटर्स में 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिलाएं शामिल हैं। थर्ड जेंडर वोटरों कि संख्या भी 1727 है।

आज के सियासी संग्राम में मर्यादा पुर्षोत्तम श्री राम की जन्म और कर्म भूमि अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट जैसी धार्मिक नगरी में  सियासी लड़ाई  है। 

 

Created On :   27 Feb 2022 6:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story