उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी की ओर से बांटे जा रहे पैसे का वीडियो आया सामना, सपा मुखिया ने कार्रवाई की मांग की

Video of money being distributed by BJP candidate in Firozabad during Uttar Pradesh civic elections, SP chief demanded action
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी की ओर से बांटे जा रहे पैसे का वीडियो आया सामना, सपा मुखिया ने कार्रवाई की मांग की
चुनाव उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी की ओर से बांटे जा रहे पैसे का वीडियो आया सामना, सपा मुखिया ने कार्रवाई की मांग की
हाईलाइट
  • चुनाव में धनबल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान फिरोजाबाद में बीजेपी की ओर से पैसे बांटने का एक वीडियो सामने आया है। बीजेपी के पैसे बांटने के वीडियो पर  विपक्षी पार्टियां हमलावर है। समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें मुनेंद्र इससे पहले समाजवादी पार्टी के चिह्न पर चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें चार मई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। सभी दल चुनावी प्रचार में पूरी ताकत से लगे हुए है। फिरोजाबाद में वार्ड नंबर-25 से भाजपा प्रत्याशी मुनेंद्र यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनसंपर्क के नाम पर बंद लिफाफे में महिलाओं को 500- 500 के नोट दे रहे है। लिफाफे के ऊपर प्रत्याशी की फोटो और चुनाव निशान वाला टेंपलेट लगा होता है। जब महिला लिफाफा खोलती है तो उसमें 500-500 के नोट निकले। यह देख महिला हंसने लगती है। वहीं पास खड़ा कोई सख्स इस घटना का वीडियो बना लेता है। और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर देता है। सोशल मीडिया पर वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को सपा अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सक्षम अधिकारी से तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।  

Created On :   1 May 2023 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story