सीएम धामी के भरोसे चारधाम यात्रा, पर्यटन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं नदारत

Uttarakhands Chardham Yatra, Tourism Minister and Health Minister are missing depending on CM Dhami
सीएम धामी के भरोसे चारधाम यात्रा, पर्यटन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं नदारत
उत्तराखंड सीएम धामी के भरोसे चारधाम यात्रा, पर्यटन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं नदारत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा केवल मुख्यमंत्री भरोसे है, जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। और लगातार अधिकारियो के संपर्क में भी हैं। यहां तक कि चारधाम में से तीन धाम के कपाट खुलने के अवसर पर सीएम धामी मौजूद रहें बद्रीनाथ धाम भी सीएम को जाना था। लेकिन मंत्री चंदन राम दास के निधन के चलते सीएम कपाट खुलने के अवसर में नहीं पहुंच पाए। हालांकि सीएम लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं और अधिकारियो को निर्देश भी दे रहें हैं। लेकिन सरकार के और मंत्री नदारद हैं।

वही विपक्ष ने सरकार के मंत्रियों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के अनुसार सरकार के मंत्रियो के हालात ये हैं कि सतपाल महाराज को एसीआर लिखने कि मांग करने से फुर्सत नहीं है। वो पिछली बार भी चारधाम यात्रा शुरू होने पर नहीं थे अब फिर नदारद हैं। वही मंत्री धन सिंह रावत जो स्वास्थ्य मंत्री हैं जिन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था कि जिम्मेदारी थी वो इसको देखने के लिए मौजूद नहीं हैं। वो कर्नाटक में हैं और बीजेपी को चुनाव लड़ाने कि जिम्मेदारी उठा रहे हैं। आम जनता कि जान से ज्यादा उनके लिए चुनाव लड़ना जरूरी हैं।

वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार मन कि बात कार्यक्रम में सतपाल महाराज प्रदेश में शामिल नहीं होंगे क्यूंकि वो प्रवास में हैं और ऑनलाइन वो जुड़ेंगे। साफ है कि प्रधानमंत्री के 100 एपिसोड के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी सतपाल महाराज भौतिक रूप में शामिल नहीं हो रहे हैं।

पर्यटन और धर्म धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज यात्रा सीजन में फिर उत्तराखंड से बाहर है। सतपाल महाराज कपाट खुलने के दौरान भी मौजूद नहीं रहे।

इतना ही नहीं अव्यवस्थाओं से बचने के लिए सतपाल महाराज हर बार उत्तराखंड से यात्रा सीजन में बाहर चले जाते हैं। एक तरफ तो मौसम लगातार बदल रहा है जिसके चलते चारोंधामों में मौसम खराब होने की वजह से यात्रा करने आये श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लगता है कि पर्यटन और धर्मस्व मंत्री होने के नाते सतपाल महाराज की इस ओर कोई जिम्मेदारी नहीं हैं। वहीं पिछली बार भी यात्रा सीजन में महाराज उत्तराखंड से बाहर थे। और इस बार भी यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखंड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज यहां नहीं है। यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर भी पर्यटन मंत्री मौजूद नहीं रहे। साथ ही सतपाल महाराज तो भाजपा के मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 April 2023 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story