उत्तराखंड : मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में लगाया जनता दरबार, 100 शिकायतों का किया निस्तारण

Uttarakhand: Minister Satpal Maharaj held public court in Haridwar, 100 complaints were resolved
उत्तराखंड : मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में लगाया जनता दरबार, 100 शिकायतों का किया निस्तारण
उत्तराखंड उत्तराखंड : मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में लगाया जनता दरबार, 100 शिकायतों का किया निस्तारण

डिजिटल डेस्क, हरिद्वार।  कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज ने अपने आश्रम में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान आम जनता के साथ भारी संख्या में भाजपा नेताओं ने भी अपनी शिकायतें सतपाल महाराज के समक्ष दर्ज कराई। साथ ही प्रभारी मंत्री के जनता दरबार से बहुत से अधिकारी नदारद भी रहे, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

हरिद्वार के प्रभारी सतपाल महाराज ने प्रेम नगर आश्रम में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिलाधिकारी से लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। लेकिन देखने में आया कि कई विभाग के अधिकारी जनता दरबार में नहीं पहुंचे। यहां आने वाले प्रत्येक फरियादी को पहले अपना पंजीयन कराना था। जिसके बाद एक-एक कर सतपाल महाराज ने सभी की बातें सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश जारी किए।

उन्होंने ऐसे अधिकारियों को फटकार भी लगाई, जो जनता के फोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि अब हर अधिकारी को आम जनता का फोन अनिवार्य रूप से उठाना होगा। यदि किसी कारणवश वह किसी का फोन रिसीव नहीं कर पाते तो पलट कर उन्हें कॉल करेंगे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 July 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story