उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो की समीक्षा की

Uttarakhand Chief Secretary reviews Kedarnath reconstruction work, Badrinath master plan works
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो की समीक्षा की
उत्तराखंड सियासत उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो की समीक्षा की

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने बुधवार को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य एवं बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि बद्रीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम दोनों में बर्फ पड़ने से पहले पूर्ण किए जाने वाले कार्यो को निर्धारित समयसीमा तक पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांट्रेक्टर का पैसा किसी भी हाल में रुकना नहीं चाहिए, कांट्रेक्टर का भुगतान समय पर किया जाए। जो कार्य देर से शुरू हुए हैं या अभी तक शुरू ही नहीं हो पाए हैं, उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट डेवलपमेंट वर्क्‍स को अगले सीजन में नदी का जल स्तर बढ़ने से पहले पानी के स्तर से ऊपर तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे बाद में कार्य बाधित न हो। उन्होंने कार्यो में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण लेबर कम होने से जो समस्याएं आ रही हैं, इसके लिए अन्य राज्यों से भी लेबर की व्यवस्था की जाए, साथ ही पीडब्ल्यूडी अपनी विभागीय लेबर और टेक्निकल लेबर की भी व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि अगली यात्रा शुरू होने से पहले जो कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण होने हैं। उन कार्यो पर उपलब्ध लेबर को शिफ्ट कर प्राथिमकता के आधार पर कार्यो को पूरा किया जाए। इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Nov 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story