उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम पद के लिए इन नेताओं के नाम पर होगी चर्चा

Uttarakhand: BJP Legislature Party meeting to be held tomorrow after the resignation of Trivendra Singh Rawat
उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम पद के लिए इन नेताओं के नाम पर होगी चर्चा
उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम पद के लिए इन नेताओं के नाम पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में बीते 3 दिन से जारी सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार मंगलवार (9 मार्च,2021) इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नए CM की नियुक्ति तक पद पर बने रहने को कहा है। 

अब कल (बुधवार) सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इसमें नए नेता का चुनाव होगा। बैठक में शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायकों में से नए नेता के नाम पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता देहरादून पहुंच गए हैं। 

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार
बता दें कि अगले मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के नाम की चर्चा है। उन्हें सरकारी हेलिकॉप्टर से देहरादून बुलाया गया है। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी चर्चा में है। हालांकि प्रदेश का नया सीएम कौन होगा ये विधायक दल की बैठक के बाद ही तय होगा। 

इस्तीफे का कारण जानने के लिए दिल्ली जाना होगा: त्रिवेंद्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा, ‘मैं लंबे समय से राजनीति में काम कर रहा हूं। भाजपा ने जीवन का यह स्वर्णिम अवसर मुझे दिया। मैंने छोटे से गांव में जन्म लिया, पिताजी पूर्व सैनिक थे। कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। भाजपा में ही यह संभव था।’ हालांकि CM पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र का दर्द भी सामने आया। जब उनसे अचानक इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, ‘इसका कारण जानने आपको दिल्ली जाना होगा।’

मैं 4 साल CM रहा, अब किसी और को मौका मिले
रावत ने कहा कि भाजपा ने छोटे से गांव के कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया। 4 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया। पार्टी ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि मुझे अब किसी और को यह मौका देना चाहिए। मैं प्रदेशवासियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। 4 साल का मौका पार्टी नहीं देती, तो महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं मैं नहीं ला सकता था। जो भी जिम्मेदारी लेगा, उन्हें मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं।
 

Created On :   9 March 2021 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story