Maharashtra: कल शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर, करीब एक साल बाद सक्रीय राजनीति में करेंगी वापसी

Urmila Matondkar to join Shiv Sena on Monday, a year after exiting Congress
Maharashtra: कल शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर, करीब एक साल बाद सक्रीय राजनीति में करेंगी वापसी
Maharashtra: कल शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर, करीब एक साल बाद सक्रीय राजनीति में करेंगी वापसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना का दाम थामने जा रही है। सोमवार को वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। उर्मिला ने मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थीं। कांग्रेस ने उन्हें मुंबई उत्तर से टिकट दिया था। हालांकि उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने हरा दिया था। इसके कुछ दिन बाद सितंबर 2019 में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब करीब एक साल बाद उर्मिला फिर से सक्रीय राजनीति में कदम रखने जा रही है।  

उर्मिला बनेंगी विधान परिषद की सदस्य
शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाना चाहती है। इसलिए पार्टी ने राज्यपाल के पास उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा था। एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है, जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है। बता दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। तीनों ही पार्टियों के चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा है।

Created On :   29 Nov 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story