चीन का भारत पर आक्रमण को लेकर चर्चा की विपक्ष की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में हंगामा जारी
- लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दसवें दिन भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला।विपक्षी सांसदों ने उच्च सदन और निम्न सदन में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए बयान पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद माफी मांगने की मांग कर रहे थी, इसके जवाब में खड़गे ने कहा बयान सदन के बाहर दिया गया। खड़गे ने आगे सदन में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर चर्चा करने की मांग की, उन्होंने सरकार पर चर्चा न करने का आरोप भी लगाया।
चीन के मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है।
आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अलवर में कहा कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में किसी ने कोई कुर्बानी दी है?।
भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने आदिवासी इलाकों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।
Created On :   20 Dec 2022 12:09 PM IST