ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी बहू

UP Elections: Daughter-in-law entered the electoral fray against father-in-law
ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी बहू
यूपी चुनाव ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी बहू
हाईलाइट
  • यूपी चुनाव: ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी बहू

डिजिटल डेस्क, शाहजहांपुर। राजनीति अक्सर परिवारों को तोड़ने की ताकत रखती है और शाहजहांपुर इसका उदाहरण है। तिलहर से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रोशन लाल वर्मा इसी सीट पर अपनी ही बहू सरिता यादव का सामना कर रहे हैं।

वर्मा जहां समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सरिता राष्ट्रीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं। रोशन लाल वर्मा ने पिछले महीने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हो गए थे। सरिता ने अब अपने ससुर पर लोगों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। सरिता यादव ने संवाददाताओं से कहा कि वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, क्योंकि वह उनका पदार्फाश करना चाहती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्मा ने तिलहर क्षेत्र में कई लोगों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और बड़ी संख्या में यादवों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने दावा किया कि निगोही थाने के सामने की जमीन उनके पति विनोद कुमार के नाम पर है, मगर उस पर भी उनके ससुर का कब्जा है।

सरिता ने कहा कि 2019 में उनके पति की मृत्यु हो गई और वह अपनी आठ साल की बेटी के साथ क्षेत्र के मतदाताओं से उनका समर्थन और वोट मांगने के लिए संपर्क कर रही हैं। इस बीच, वर्मा ने सरिता को अपनी बहू होने से इनकार किया है, लेकिन सरिता ने अपने अभियान के लिए छपे पोस्टरों में खुद को वर्मा की बहू होने का दावा किया है।

वर्मा ने पहले कहा था, वह (सरिता यादव) झूठे दावे कर रही है। उसके पास इसका कोई सबूत नहीं है। वह हमारी छवि खराब करने की साजिश रच रही है। वह चुनाव मैदान में है, लेकिन इससे मेरी छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

आईएएनएस

Created On :   11 Feb 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story