भोपाल में वन समिति सम्मेलन 22 को, केंद्रीय गृहमंत्री होंगे शामिल

Union Home Minister will attend On 22nd of the Forest Committee conference in Bhopal
भोपाल में वन समिति सम्मेलन 22 को, केंद्रीय गृहमंत्री होंगे शामिल
मध्य प्रदेश भोपाल में वन समिति सम्मेलन 22 को, केंद्रीय गृहमंत्री होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अप्रैल को वन समितियों के विशाल सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम होने जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले है। आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आयोजन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

इस सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। वहीं सम्मेलन स्थल पर एक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो राज्य शासन द्वारा वन क्षेत्रों के विकास के साथ सामुदायिक वन प्रबंधन, लघु वनोपज संग्रहण और वन्य-प्राणी संरक्षण पर केंद्रित होगी।

बताया गया है कि यह आयोजन जम्बूरी मैदान में होगा। सम्मेलन में प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण किया जाएगा। तेंदूपत्ता लाभांश राशि चयनित पांच हितग्राही प्राप्त करेंगे। तीन जिलों हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल की वन समितियों के अध्यक्ष प्रतीक स्वरूप मंच पर आमंत्रित किए जाएंगे। सम्मेलन का प्रसारण वेबकॉस्ट से 15 हजार 608 ग्रामों में किया जाएगा। वन विभाग द्वारा करीब पांच हजार गांवों में प्रसारण व्यवस्था की गई है।

आईएएनएस

Created On :   19 April 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story