आज से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय यूपी दौरा, कई अहम बैठक करेंगे

Union Home Minister Shahs two-day visit to UP from today, will hold many important meetings
आज से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय यूपी दौरा, कई अहम बैठक करेंगे
UP ELECTION 2022 आज से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय यूपी दौरा, कई अहम बैठक करेंगे
हाईलाइट
  • आज यूपी चुनाव के लिए जीत का सूत्र देंगे शाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय उत्तरप्रदेश के वाराणसी के दौरे पर जा रहे है। अमित शाह दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। 

शाह का सूत्र

दौरे के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री कई प्रोग्रामों को संबोधित करेंगे। शाह आज वाराणसी में एक अहम संगठनात्मक बैठक लेंगे। जिसमें वो बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव के लिए जीत का सूत्र बताएंगे। अमित शाह शाम करीब 6 बजे दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट केंद्र पर पहुंचेगे। अमेठी कोठी में अमित शाह रात्रि विश्राम करेंगे।

शाह बैठक में कौन कौन होगा हाजिर?

माना यह जा रहा है कि यह बैठक 2022 चुनाव रणनीति को लेकर बीजेपी संगठन की अब तक की सबसे बड़ी और अहम बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के साथ होने वाले इस बैठक में सभी उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश मंत्रियों को भी शामिल होने को कहा गया है। इस दौरान यूपी बीजेपी के सभी मोर्चाओं के अध्यक्ष के अलावा पार्टी के छह क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी भी मौज़ूद रहेंगे।

 

Created On :   12 Nov 2021 9:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story