यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
- बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। 2017 के संकल्प पत्र की तर्ज पर उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने घोषणा पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। लखनऊ के गोमती नगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मेनिफेस्टो 2022 की जारी किया। घोषणा पत्र के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहें। आपको बता दें वैसे ये घोषणा पत्र रविवार को जारी किया जाना था लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
बीजेपी के इस घोषणा पत्र में राष्ट्रवाद, विकास ,सुशासन और रोजगार जैसे मुद्दे शामिल हैं। बीजेपी ने 2017 में 24 पन्ने का संकल्प पत्र जारी किया, जिनमें मुख्य रूप से 10 मुद्दों पर फोकस किया गया था। इसमें 200 से ज्यादा संकल्प किए गए थे। बीजेपी ने "सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ के नाम से अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगे थे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के घोषणा पत्र में संतुलित वादे किये है।
बीजेपी ने अपने घोषण पत्र में निम्न वादे किये है।
ग़रीबों को सस्ता खाना
छात्राओं को मुफ्त स्कूटी
सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी
आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा
चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण
किसानों को सोलर पंप
14 दिन के भीतर गन्ना किसानों को होगा भुगतान, देरी होने पर मिलेगा ब्याज
होली और दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलिंडर
60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा
हर घर एक रोज़गार
विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था की जाएगी
अगले पांच साल तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
प्रत्येक ग्राम में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा
मछुआरों को 40% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी एक लाख तक की नाव
मछली बीज उत्पादन के लिए 25% तक की सब्सिडी की छूट
छह मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे।
एमबीबीएस की सीटों को दोगुना किया जाएगा
लव जिहाद में 10 साल की सजा और एक लाख का जुर्माने
Created On :   8 Feb 2022 11:16 AM IST