उदयनिधि स्टालिन ने प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू का किया उद्घाटन

Udhayanidhi Stalin inaugurated the famous Alanganallur Jallikattu
उदयनिधि स्टालिन ने प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू का किया उद्घाटन
तमिलनाडु उदयनिधि स्टालिन ने प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को मदुरै जिले में प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं।

जल्लीकट्टू उत्सव में लगभग 1,000 सांड और उनको वश में करने के लिए 300 लोग हिस्सा ले रहे हैं।

त्यौहार की शुरूआत जोश और उत्साह से शुरू हुई। युवा सांडों को वश में करने की कोशिश कर रहे थे, जो वादिवासल या अखाड़े के प्रवेश बिंदु पर छोड़े गए।

करीब 160 डॉक्टर और इतनी ही संख्या में नर्सें अलंगनालुर जल्लीकट्टू में तैनात हैं। इसके साथ ही पंद्रह एम्बुलेंस और छह मोबाइल अस्पताल भी अलंगनालुर जलिककट्टू उत्सव में तैनात हैं।

लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और जलिककट्टू क्षेत्र में ट्रिपल-लेयर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jan 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story