तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस की बी टीम है

Trinamool Congress is the B team of Congress
तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस की बी टीम है
भाजपा का निशाना तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस की बी टीम है
हाईलाइट
  • तृणमूल कांग्रेस
  • कांग्रेस की बी टीम है

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी की बी टीम है और सत्तारूढ़ दल का आगामी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाओं से भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गोवा भाजपा प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने यूनीवार्ता से बातचीत में दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मजूबती से अपना आधार बनायेगी और 23 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेगी।

प्रवक्ता ने कहा,‘‘ तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की बी टीम है। उनके प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम चुनाव में 23 से ज्यादा सीटें जीतकर अपना आधार मजबूत करेंगे। ’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप में एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसलिए यह कहना अप्रासंगिक होगा कि तृणमूल या अन्य पार्टी धर्मनिरपेक्ष वोटों को बांटेंगी। श्री मुल्ला ने कहा, ‘‘भाजपा सबसे धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। उसके 15 विधायक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं।

आप जिस व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं, वह भी अल्पसंख्यक समुदाय से आता है। भाजपा ने प्रत्येक को बराबर के अवसर दिए हैं।’’ गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता लुइज़न्हिो फ्लेरियो को गोवा में अपना नेता चुना है। श्री फ्लेरियो ने विधायक का पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। 

वार्ता

 

 

Created On :   29 Sept 2021 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story