बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए ढोल बाजों के साथ निकली टीम, 20 दिनों तक स्वच्छता परिक्रमा

To make Bihars capital Patna clean, the team set out with drummers, cleanliness parikrama for 20 days
बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए ढोल बाजों के साथ निकली टीम, 20 दिनों तक स्वच्छता परिक्रमा
राजनीति बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए ढोल बाजों के साथ निकली टीम, 20 दिनों तक स्वच्छता परिक्रमा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए पटना नगर निगम लोगों को जागरूक करने में जुटी है। इसी के तहत सोमवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पटना में नगर निगम द्वारा स्वच्छता परिक्रमा निकली। इसके तहत ढोल बाजों के साथ निकली यह टीम जनजागरुकता के लिए लोगों तक पहुंच रही है। पटना नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शुरू यह अभियान लगातार 20 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कचरा उठाने वाले वाहनों की समय सारणी और रूट चार्ट भी तैयार किया जाएगा।

प्रत्येक दिन हर जोन के एक-एक वार्ड के एक सेक्टर से निकलने वाली डोर टू डोर गाड़ी की टाइमिंग के साथ रुट वार्ड इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर, आइइसी टीम, पार्षद और जोनल निगम के अधिकारी निर्धारित करेंगें। सभी क्षेत्र के लिए अलग अलग टीम का गठन किया गया है। नगर निगम के 75 वाडरें को 19 जोन में बांटकर इस अभियान को पूरे शहर में शुरू किया गया है। एक वार्ड में पांच सेक्टर हैं और प्रत्येक दिन 19 सेक्टर में स्वच्छता परिक्रमा होगी।

स्वच्छता परिक्रमा के दौरान कचरा वाहन के साथ घर-घर टीम पैदल जाएगी और लोगों को शहर की स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। यह कचरा का उठाव के साथ गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित भी करेगी। इस दौरान टीम प्रत्येक घरों तक पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि पटना नगर निगम द्वारा लगभग 700 से अधिक अस्थाई कचरा प्वाइंट को समाप्त कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story