जनता में मतभेद न दिखे इसलिए हरियाणा में सामुहिक रूप से जमीन पर उतरेंगे नेता

There will be no difference of opinion among the public, so the leaders will come collectively on the ground in Haryana
जनता में मतभेद न दिखे इसलिए हरियाणा में सामुहिक रूप से जमीन पर उतरेंगे नेता
विवेक बंसल जनता में मतभेद न दिखे इसलिए हरियाणा में सामुहिक रूप से जमीन पर उतरेंगे नेता
हाईलाइट
  • जनता में मतभेद न दिखे इसलिए हरियाणा में सामुहिक रूप से जमीन पर उतरेंगे नेता : विवेक बंसल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने जमीन पर सामुहिक रूप से साथ निकलने की रणनीति बनाई है। ताकि जनता के बीच नेताओं लोगों के मतभेद का संदेश न जाये।

पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में मतभेद के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा ही कुछ हरियाणा में भी देखने को न मिले इसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अब सक्रिय हो गई है। पार्टी भीतर के अंतर्कलह को दूर करने में जुटी है। हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल ने आईएएनएस की विशेष संवाददाता प्रीतकिरण से बातचीत में कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने जमीन पर सामुहिक रूप से निकलने की रणनीति बनाई है। ताकि जनता के बीच नेताओं लोगों के मतभेद का संदेश न जाये।

सवाल- हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की करीब 3 घण्टे शुक्रवार को बैठक चली, क्या रहा इस बैठक में ?

जवाब- बैठक बहुत संतोष जनक रही जो इतनी लम्बी चर्चा हुई, जो नेतृत्व में या हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बीच आपस में छोटी-मोटी त्रुटियां हुई, जिसको लेकर जनता के बीच में अच्छा सन्देश नहीं जा रहा है। इस बैठक में उसको दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। नेताओं की आशंका है कि सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। अलार्म सेट किए गए सभी नेताओं ने निजी मतभेद मिटाकर सामूहिक रुप से पार्टी के हित में काम करेंगे।

सवाल- पिछले दिनों जिस तरह से पजांब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पछाड़कर जीत हासिल की और सरकार बनाई, क्या आप मानते हैं कि आम आदमी पार्टी जिस तरीके से हरियाणा में तैयारी कर रही है, वहां भी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है?

जवाब- देखिए चुनौती तो कोई छोटी सी भी हो वो चुनौती है। राजनीति में छोटा सा एक आंगरा भी आग में परिवर्तित हो सकता है। हम किसी को कम नहीं आंक रहे, चाहे वह आदमी पार्टी हो या कोई अन्य दल।

सवाल- हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने एक साथ बैठकर कई घण्टे चर्चा की, क्या अब सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया। अब सब कुछ ठीक है?

जवाब- देखिये सबने बैठक में अपनी-अपनी बात रखी एक दूसरे के सामने बैठकर चर्चा की, अपनी बात रखी काफी हद तक सबकुछ सुलझा लिया गया है। अब एक दो बैठक और की जा सकती है। हालांकि सब नेताओं ने राहुल गांधी के सामने भी वन-टू-वन अपनी बात रखी।

सवाल- कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने संगठन में कोई बदलाव करने का सोचा है?

जवाब- फिलहाल तो संगठन में बहुत जल्दी कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अभी से अपनी तैयारी में जुटी हैं। हालांकि चुनाव में अभी दो साल का व़क्त है लेकिन हम पार्टी को मजबूत करने के काम में जुटे हैं।

सवाल- हरियाणा कांग्रेस को लेकर आगे की रणनीति क्या रहेगी अब?

जवाब- रणनीति ये है कि हम लोगों को अब जमीन पर सामुहिक रूप से निकलना है कि जनता के बीच में ये संदेश न जाये कि हम लोगों के बीच मतभेद है। इस मतभेद का नुकसान पार्टी को न उठाना पड़े।

आईएएनएस

Created On :   25 March 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story