पीएम की सुरक्षा में चूक पर दिनभर ट्विटर पर होती रही खींचतान, मोदी और चन्नी के बीच लोगों को याद आए मनमोहन सिंह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गुरूवार को ट्वीटर पर यूजर्स दो खेमों में बंटा हुआ दिख रहा है। ट्वीटर पर अलग-अलग हैशटैग के साथ कुछ यूजर्स मोदी के समर्थन में #कांग्रेस-पर-थूकता-है-भारत तो वहीं कुछ यूजर्स पंजाब सरकार के समर्थन में #मोदी-ड्रामा-बंद-करो नाम से हैशटैग ट्र्रेंड कर रहे हैं। ट्वीटर पर यूजर्स कुछ इस तरह से दे रहें है प्रतिक्रिया।
I am Modi नाम के यूजर्स ने #कांग्रेस_पर_थूकता_है_भारत हैश टैग का समर्थन कर ट्वीट किया। यूजर्स ने एक बैनर ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि कांग्रेस ने देश प्रधानमंत्री की जान के खिलवाड़ किया। बैनर में लिखा था कि पंजाब सरकार ने नहीं की मदद तथा सीएम चन्नी ने फोन नहीं उठाया। जिसकी वजह से पंजाब में 20 मिनट तक फंसा रहा पीएम मोदी का काफिला।
It’s Not a party bt sick mentality
#कांग्रेस_पर_थूकता_है_भारत
#PresidentRuleInPunjab pic.twitter.com/eS7ewuZHrX
रूपेश सिन्हा नाम के यूजर्स ने #कांग्रेस-ही-कलंक-है और #कांग्रेस-पर-थूकता-है-भारत का समर्थन किया। ट्वीटर पर दोनों ही हैशटैग जबरदस्त ट्रैंड कर रहा है। रूपेश ने एक बैनर भी पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया। आगे बैनर में ये भी लिखा है कि मोदी के यह शब्द कांग्रेस की कब्र खोदेंगे।
— RUPESH SINHA (@RUPESHKUMARBJP) January 6, 2022
— Narendra Danga (@NarendraDanga) January 6, 2022
— Bhupendra Singh Samuja (@BSamuja) January 5, 2022
ट्वीटर पर बहुत से यूजर्स कांग्रेस के समर्थन में भी उतर और #साहेब-के-लिए-अंगूर-खट्टे है और #IndiaStandWithChanni नाम से हैश टैग को ट्रेंड कराया।
— राजेश रौशन (@RajRaushanINC) January 5, 2022
वहींं एक गुलफाम आलम नाम के यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी को प्रोग्राम में तो सड़क से जाना ही नही था। पंजाब में रैली फ्लॉप हो गयी तो प्रचार के लिए सुरक्षा चूक का ड्रामा शुरू! यूजर्स ने #मोदी_ड्रामा_बंद_करो हैशटैग का समर्थन भी किया।
— Gulfam Alam (@GulfamA94244515) January 6, 2022
गंगाराम नाम के ट्वीटर यूजर्स ने चन्नी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी आपने क्या सोचा दलित है डर जायेगा, दलितों का रहनुमा चन्नी देश का इकलौता दलित मुख्यमंत्री चन्नी जी जिंदाबाद।
— Ganga Ram (@GRkatheriya) January 5, 2022
— Saksham Tamrakar IYC (@SakshamTam_IYC) January 5, 2022
नीतीश जैन नाम के ट्वीटर यूजर्स ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि देखें। नारे, एलिवेटेड रोड से लगते हुए और नीचे, जहाँ से वीडियो बनाया गया, वहाँ से लगते हुए। किसान मोदी के काफिले से दूर मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और काफिले से चिपके बीजेपी कार्यकर्ता अपना झंडा फहराते हुए #मोदी ज़िंदाबाद के नारे।
— Nitesh Jain (@TheRebeliousBoy) January 6, 2022
पत्रकार रणविजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि तब मनमोहन सिंह भी बचकानी बातें कर सकते थे, लेकिन वो गंभीर रहे। देश की सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा रखा।प्रधानमंत्री के पद की गरिमा रखी। अब तो......
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) January 6, 2022
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि समझने वाले समझ रहे हैं कि अंतर किस प्रकार का है।
— Congress (@INCIndia) January 6, 2022
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित एरिया में रुका रहा था। बता दें कि पीएम मोदी का तलवाई भाई से कुछ दूरी पर जहां काफिला रुका, वहां से भारत-पाक सीमा महज 30 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं। गौरतलब है कि बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए थे। उनका काफिला बठिंडा-फिरोजपुर फोरलेन से होते हुए निकला था। इसी मामले को लेकर बीजेपी ने पंजाब सरकार को साजिश करार दिया है।
Created On :   6 Jan 2022 5:09 PM IST