विपक्षी दलों में अपनी-अपनी हैसियत साबित करने के लिए चल रहा है आपसी संघर्ष, राहुल की यात्रा पर बोली भाजपा

There is a mutual struggle going on among the opposition parties to prove their position, BJP said on Rahuls visit
विपक्षी दलों में अपनी-अपनी हैसियत साबित करने के लिए चल रहा है आपसी संघर्ष, राहुल की यात्रा पर बोली भाजपा
राजनीति विपक्षी दलों में अपनी-अपनी हैसियत साबित करने के लिए चल रहा है आपसी संघर्ष, राहुल की यात्रा पर बोली भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, के.चंद्रशेखर राव और शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं में एक दूसरे के सामने अपनी-अपनी राजनीतिक हैसियत साबित करने को लेकर होड़ मची हुई है और इनके अभियान का सरकार बनाने से कोई लेना देना नहीं है।

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष में जितने भी नेता हैं उन्हें यह बखूबी मालूम है कि वो सरकार नहीं बना सकते हैं और सरकार बनाने की उनकी क्षमता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के बीच एक दूसरे के सामने अपनी हैसियत साबित करने को लेकर आपसी संघर्ष चल रहा है और इसका भाजपा अथवा सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

त्रिवेदी ने आगे कहा कि यह विपक्षी दलों का अंदरूनी मसला है और इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, केसीआर और शरद पवार को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस तो तमाम जगहों पर है, वो कहां हैं? उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए यह कहा कि इस यात्रा का भाजपा के खिलाफ या सरकार बनाने की कोशिश से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि ये सरकार बना ही नहीं सकते हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Sept 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story