मेरे विभाग में कई चोर हैं और मैं चोरों का मुखिया बन गया : बिहार मंत्री

There are many thieves in my department and I have become the chief of thieves: Bihar Minister
मेरे विभाग में कई चोर हैं और मैं चोरों का मुखिया बन गया : बिहार मंत्री
बिहार मेरे विभाग में कई चोर हैं और मैं चोरों का मुखिया बन गया : बिहार मंत्री
हाईलाइट
  • पुरानी कार्यशैली

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चोर करार दिया है और चुटकी लेते हुए कहा कि इससे वह चोरों के मुखिया बन गए हैं।

उन्होंने कहा, मेरे विभाग में कई चोर हैं और वे पैसे चुरा रहे हैं। विभाग का प्रभारी होने के कारण मैं उनका प्रमुख बन जाता हूं। मेरे ऊपर और भी कई प्रमुख हैं। यह सरकार पुरानी है और इसकी कार्यशैली भी पुरानी है ।

उन्होंने रविवार को कैमूर जिले में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सतर्क करना आम लोगों का कर्तव्य है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और कैमूर के रामगढ़ से विधायक सिंह के पास नीतीश कुमार सरकार में अहम मंत्रालय है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Sept 2022 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story