प्रदेश सरकार अब बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए देगी किराया

The state government will now pay the fare for the children to go to school
प्रदेश सरकार अब बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए देगी किराया
उत्तराखंड प्रदेश सरकार अब बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए देगी किराया

डिजिटल डेस्क, देहरादून। राज्य के स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार पर्वतीय जिलों में स्थित क्लस्टर स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन सुविधा हेतु अधिकतम 22 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया भत्ता देगी।

वहीं मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सरकार 18 से 20 रुपए तक किराया भत्ता देगी। आपको बता दें कि, इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश में माध्यमिक स्तर पर 559, प्राथमिक स्तर पर 603 और पूर्व माध्यमिक स्तर पर 76 क्लस्टर स्कूल बनेंगे।

इन स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूल तक आने-जाने के लिए किराए भत्ता मुहैया कराएगी। इसके अलावा शिक्षा सचिव रविनाथ रमन का कहना है कि, इसके लिए बस, टैक्सी या अन्य व्यवस्था कर विभाग प्रति छात्र के हिसाब से छात्रों पर आने वाले खर्च का भुगतान करेगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 April 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story