संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

The government called an all-party meeting before the winter session of Parliament
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सत्र संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
हाईलाइट
  • शीतकालीन सत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। बैठक में सभी सांसद शामिल हुए।
 

शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने  मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं। स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी। 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया 

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम सत्र को छोटा, बंद कर त्योहर मनाने के लिए नहीं कह रहे बल्कि सरकार को इसके बारे में सोचने के लिए कह रहे। सरकार 24-25 विषयों पर चर्चा कराना चाहती है जिसके लिए समय नहीं, क्योंकि यह सत्र 17 दिन का है

सर्वदलिय बैठक और संसद के शीत सत्र से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने सरकार को कहा है कि जैसे हिंदू, मुस्लिम के त्योहार होते हैं वैसे ईसाई लोगों का भी त्योहार होता है।यह बात ईसाई लोगों के त्योहार के समय ध्यान रखनी जरूरी है।उनकी जनसंख्या कम है लेकिन यह बात हमें सोचनी चाहिए। 

Created On :   6 Dec 2022 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story