अर्पिता के घर से ईडी छापेमारी में मिली काली डायरी में छिपा ममता दीदी के साथ कई राजनेताओं का भविष्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ईडी की अर्पिता मुखर्जी के घरों की छापेमारी में मिली काले करतूतों की काली कमाई से भरी काली डायरी ममता बनर्जी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। अभी तक बंगाली अभिनेत्री अर्पिता के आवासों से ईडी को बेशुमार दौलत मिली है।
खबरों के मुताबिक अभी तक ईडी को करीब 50 करोड़ कैश के साथ सोने के आधे आधे किलो के 6 कंगन ईडी को मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को पहले दिन 20 करोड़ कैश के साथ एक काली डायरी मिली।
ईडी की टीम को अर्पिता के कोलकाता, उत्तर 24 परगना के बेलघरिया, राजडांगा निवासों पर मिली अचूक धन, दौलत और संपत्ति के कागज बोल रहे हैं कि सियासत के संरक्षण में इतना बड़ा करप्शन कैसे संभव है। इसका राज अर्पिता के यहां पड़ी पहली ईडी रेड में मिली 40 पन्नों की काली डायरी में दफन है। हाल फिलहाल जानकारी मिल रही है कि डायरी ममता सरकार के उच्च स्कूली शिक्षा विभाग की है।
ईडी को काली डायरी के पन्ने पलटने और अर्पिता से पूछताछ के बाद दूसरे कई राज मिले, जिसके आधार पर ईडी ने दूसरी जगह रेड मारी तो पहले से अधिक करोड़ों का कैश मिला।
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के बेहद करीबी कही जाने वाली अभिनेत्री के तार ममता सरकार से भी जोड़े जा रहे हैं क्योंकि अभिनेत्री को कई मौकों पर ममता दीदी के साथ देखा गया। अब देखना है कि काली डायरी से आगे की जांच ममता की आंच तक पहुंच पाती है या नहीं।
करोड़ों रूपए के कैश की गड्डियों की कतार करप्शन की किस सियासी सीढ़ी तक पहुंचेगी, ये काली डायरी के पन्नों और ईडी की जांच से पता चलेगा, लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि भले ही पार्थ चटर्जी के भ्रष्टाचार के लिंक तारों से टीएमसी और सीएम ममता ने किनारा कर लिया है लेकिन जब डायरी राज उगलेगी तो भ्रष्टाचार के नए नए मामले सामने आएंगे, जो ममता से भी जुड़े हो सकते हैं। तब बंगाल की सियासत में भ्रष्टाचार की नई स्टोरी का अध्याय शुरू होगा जिसे बड़े गौर से पढ़ा जाएगा।
Created On :   28 July 2022 4:04 PM IST