नहीं थम रहा जहरीली शराब से हुई मौतों का आंक़ड़ा, महापर्व बाद समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश
- बिहार में शराबबंदी की खुली पोल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जहरीली शराब से अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। गोपालगंज में 22 वहीं बेतिया में करीब 18 लोग जहरीली शराब से मौत के मुंह में समा गए। घटना के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर होकर निशान साध रहा है।
शराबबंदी में मौत, सीएम की समीक्षा
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ हुए कहा कि घटना की समीक्षा त्योहार के बाद करेंगे। सबसे बड़ा सवाल यहां उभरकर सामने आ रहा है कि बिहार में जब शराबबंदी थी तो ये शराब किसकी निगरानी में यहां आ रही थी। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हम पहले से कह रहे थे, जनता गलत लोगों के चक्कर में न पड़ें। पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कहा महापर्व के बाद 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की जायेगी।
घटना के पीछे लापरवाही एक्साइज मंत्री
बिहार सरकार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आबकारी मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं स्थानीय स्तर पर लापरवाही के चलते यह घटना हुई। लापरवाही बरतने वाले दोनों पुलिस अधिकारियों का निलंबित कर दिया है। मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद से हमने कई कड़े कदम उठाए हैं।
Created On :   6 Nov 2021 4:45 AM GMT