पिछली सरकारों का विकास मॉडल केवल श्मशान व कब्रिस्तान रहा, हमें मौका दो स्कूल व अस्पताल बनवाऊंगा 

The development model of the previous governments was only crematorium and cemetery
पिछली सरकारों का विकास मॉडल केवल श्मशान व कब्रिस्तान रहा, हमें मौका दो स्कूल व अस्पताल बनवाऊंगा 
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पिछली सरकारों का विकास मॉडल केवल श्मशान व कब्रिस्तान रहा, हमें मौका दो स्कूल व अस्पताल बनवाऊंगा 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत के साथ जुट गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ के स्मृति उपवन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने कहा था कि कब्रिस्तान बनना चाहिए तो श्मशान भी बनना चाहिए। केजरीवाल ने सपा व बीजेपी पर इशारों में हमला बोला और आगे कहा कि पुरानी सरकारें केवल श्मशान व कब्रिस्तान बनवाईं। योगी जी ने पिछले 5 साल में केवल और केवल श्मशान घाट बनवाए,  मुझे एक मौका दे दो, आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा और आपके लिए अस्पताल बनवाऊंगा।

कोविड मैनेजमेंट पर चारों तरफ सवाल उठे

बता दें कि केजरीवाल ने अपने संबोधन में योगी सरकार को घेरा और कहा कि यूपी में कोविड मैनेजमेंट की अव्यवस्था को लेकर पूरी दुनिया में थू-थू हुई। उन्होंने आगे कहा कि इनका इतना बुरा मैनेजमेंट था कि अमेरिका की सबसे बड़ी मैगजीन में, इनको विज्ञापन देने पड़े। योगी सरकार ने करोड़ों रूपए विज्ञापन में फूंके हैं। केजरीवाल ने कहा कि हर जगह कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार की तारीफ हो रही है। हमनें विज्ञापन नहीं दिए तथा विज्ञापन पर करोड़ों रूपए बर्बाद नहीं किए।

यूपी केवल योगी के होर्डिंग से पटी हुई है

आपको बता दें कि केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में केवल योगी की होर्डिंग ही दिखती है। आप दिल्ली आइए और देखिए वहां केजरीवाल की होर्डिंग नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के 106 और योगी जी के 850 होर्डिंग लगे हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि कई बार यही लगता है कि योगी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रहे हैं या फिर दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं। इन्होंने करोड़ों रूपए विज्ञापन में फूंके हैं।

दिल्ली में आओ और स्कूल देख लो

केजरीवाल आगे कहते कि मैं "मैं योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करता हूं, दिल्ली में आओ और कोई भी स्कूल देख लो। योगी जी ने पांच साल सरकार चला ली, इनसे तो स्कूल ठीक नहीं हुए, योगी जी तुमसे ना हो पाएगा। अब अगर आपको अच्छे स्कूल चाहिए तो एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दो, अगर खराब स्कूल चाहिए तो इन्हें वोट दे देना। केजरीवाल ने योगी सरकार पर आक्रामक दिखे और कहा कि मैं दिल्ली में 10 लाख लोगों को नौकरी देकर आ रहा हूं, बेरोजगार रहना है तो योगी जी को वोट दे देना और रोजगार रहना है तो हमें वोट दे देना। 

अयोध्या जानें पर केजरीवाल को ये विचार आया 

बता दें कि केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दिनों मैं अयोध्या राम लला का दर्शन करने गया था, बहुत अच्छा लगा और काफी शांति मिली थी। वहां से जब बाहर आया तो सोचा कि प्रभु मुझे शक्ति देना कि मैं हर व्यक्ति को भगवान राम के दर्शन करा पाऊं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली गया तो तीर्थ यात्रा योजना के तहत हमने अयोध्या के लिए दो ट्रेने भेजी। आगे केजरीवाल ने कहा कि हमें मौका मिला तो यूपी में सबको फ्री में आना, जाना, खाना सब फ्री देंगे। जो-जो अयोध्या जी का दर्शन करने जाना चाहेंगे या फिर अजमेर शरीफ जाना चाहेंगे, उन्हें वहां भेजेंगे।


 

Created On :   2 Jan 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story