गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में विपक्षी खेमे के सीएम के आने की संभावना कम

The chances of the CM of the opposition camp coming to the Chintan Shivir of the Home Ministers are less.
गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में विपक्षी खेमे के सीएम के आने की संभावना कम
नई दिल्ली गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में विपक्षी खेमे के सीएम के आने की संभावना कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है। सूत्रों की माने तो विपक्षी खेमे से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री, जिनके पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है, उनके इस शिविर में आने की संभावना बेहद कम है।

देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को न्योता भेजा गया है। इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार से नीतीश कुमार और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है। ये सभी मुख्यमंत्री पद के साथ साथ गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं। हालांकि इनके बैठक में आने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

सूत्रों ने बताया कि इन विपक्षी खेमे के मुख्यमंत्रियों ने अभी तक गृह मंत्रालय से आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि ये राज्य अपने अपने प्रतिनिधि शिविर में भेज सकते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 5 नवंबर को कोलकाता में अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। यहां अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 2 दिवसीय इस चिंतन शिविर में सबसे प्रमुख मुद्दा आतंरिक सुरक्षा का रहेगा। इसमें पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।

दरअसल गृह मंत्रालय का मानना है कि आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी है, जिन्हें राज्यों के साथ पारस्परिक समन्वय और मदद के आधार पर खत्म किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इस शिविर में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह दोनों दिन सूरजकुंड में ही रहेंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story