कोर्ट पहुंचा शाही ईदगाह का मामला, याचिकाकर्ता ने की पांच दशक पहले गठित हुई समझौता सोसाइटी को निरस्त करने की मांग

कोर्ट पहुंचा शाही ईदगाह का मामला,  याचिकाकर्ता ने की पांच दशक पहले गठित हुई समझौता सोसाइटी को निरस्त करने की मांग
मथुरा कोर्ट पहुंचा शाही ईदगाह का मामला, याचिकाकर्ता ने की पांच दशक पहले गठित हुई समझौता सोसाइटी को निरस्त करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मथुरा।  मथुरा में शाही ईदगाह के निर्माण का मामला न्यायालय पहुंचा। अदालत ने मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने सर्वे कराने की मांग की।

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामले में अदालत ने ईदगाह का अमीन सर्वे करने का आदेश किया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है।

याचिकाकर्ता शैलेश दुबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। हमने मौके पर सर्वे रिपोर्ट लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई अन्य निर्माण होता है तो उसकी जानकारी न्यायालय में प्रस्तुत हो सके। इसमें सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जनवरी तय की गई है

 

 
 

Created On :   24 Dec 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story