कार्यमंत्रणा समिति ने तय किया तीन दिन का एजेंडा, स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील

कार्यमंत्रणा समिति ने तय किया तीन दिन का एजेंडा, स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील
उत्तराखंड कार्यमंत्रणा समिति ने तय किया तीन दिन का एजेंडा, स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील
हाईलाइट
  • विकास व जनहित

डिजिटल डेस्क, देहरादून। मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति ने तीन दिन का कार्य संचालन और विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया है। आगे के कार्य संचालन के लिए 16 जून को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी। वहीं, दलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालन करने में सहयोग की अपील की है।

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सत्र का एजेंडा तय करने के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें 14 से 16 जून तक का एजेंडा तय किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा, अध्यादेश, विधेयक को पटल रखने, औपचारिक कार्य, विधायी कार्य किए जाएंगे। आगे के सदन की कार्यवाही के लिए 16 जून को दोबारा से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, बसपा से मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास मौजूद थे।

दलीय नेताओं की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक व सुचारु रूप से संचालित करने लिए सहयोग की अपेक्षा की। जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास व जनहित में उठाए गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर दिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा व संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी मोहम्मद शहजाद मौजूद थे।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jun 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story