बिहार से अधिक भाजपा शासित राज्यों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत

Tejashwi Yadav says More deaths due to drinking spurious liquor in BJP-ruled states than Bihar
बिहार से अधिक भाजपा शासित राज्यों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत
तेजस्वी यादव बिहार से अधिक भाजपा शासित राज्यों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 31 लोगों की मौत के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग आमने-सामने हैं। इस बीच, राजद के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।

राजद के नेता ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए संसद में पेश किए गए एक आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि जहरीली शराब से मौत के मामले में मध्य प्रदेश और कर्नाटक शीर्ष पर हैं, जबकि शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में भी बिहार से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

उन्होंने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के एक बयान को लेकर कहा कि उन्होंने 19 जुलाई को संसद में दिए गए बयान में एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से बताया था कि 2016 से 2020 के बीच जहरीली शराब पीने से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 1214 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कर्नाटक में 909 लोगों की जान गई। ये दोनों राज्य भाजपा शासित हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित अन्य राज्य हरियाणा है जो जहरीली शराब पीने में मौत के मामले पर चौथे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में भी शराब की बिक्री पर रोक है, लेकिन इस दौरान वहां पर 50 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहार में यह संख्या सिर्फ 21 थी।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा के सदस्य क्या वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि जो गलत काम करेगा गलत ही परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है वहां भी जहरीली शराब से मौतें होती है, बिहार में तो शराबबंदी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि जो शराब सेवन करेगा वह मरेगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story