तेजप्रताप राबड़ी आवास से तमतमाए निकले, कहा, भाई से बात नहीं करने दी गई

Tej Pratap in reported altercation with Tejashwi at Rabri Devis house
तेजप्रताप राबड़ी आवास से तमतमाए निकले, कहा, भाई से बात नहीं करने दी गई
बिहार तेजप्रताप राबड़ी आवास से तमतमाए निकले, कहा, भाई से बात नहीं करने दी गई
हाईलाइट
  • बिहार: तेजप्रताप राबड़ी आवास से तमतमाए निकले
  • कहा
  • भाई से बात नहीं करने दी गई

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विवाद अब सड़कों पर दिखने लगा है। इस बीच, शुक्रवार को राजद नेता तेजप्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और कुछ ही देर बाद तमतमाए निकले। गुस्से में बाहर आकर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब तेजस्वी यादव से बात नहीं करने दी गई।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बडे पुत्र तेजप्रताप यादव शुक्रवार को अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर भाई तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। कुछ ही देर बाद तेजप्रताप गुस्से में बाहर निकल गए।

बाहर निकलकर उन्होंने गुस्से में पत्रकारों से कहा, उन्हें उनके भाई से बात करने से संजय यादव ने रोका। अभी हम बात ही कर रहे थे कि संजय यादव आया और तेजस्वी को लेकर चला गया। भाई से बात नहीं करने दिया। इसके बाद वे अपने आवास के लिए निकल गए।

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप अपने करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर इसे लेकर कई तरह के आरोप लगा दिए हैं।

इधर, सिंह ने भी तेजप्रताप को पहचानने से तक इंकार कर दिया। दोनों नेताओं के तनातनी के बीच तेजप्रताप ने तेजस्वी के रणनीतिकार माने जाने वाले संजय यादव को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने संजय यादव को प्रवासी सलाहकार तक बता दिया।

गौरतलब है कि अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को तेजप्रताप के करीबी माने जाने वाले छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाते हुए गगन कुमार को यह जिम्मेदारी दे दी। जगदानंद सिंह हालांकि यह भी कहते हैं कि छात्र राजद अध्यक्ष का पद खाली था, जिस पर नियुक्ति कर दी गई है।

 

आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story