स्वामी प्रसाद बोले, ईवीएम को लेकर कोई न कोई हुआ बड़ा खेल

Swami Prasad said, there was a big game about EVMs
स्वामी प्रसाद बोले, ईवीएम को लेकर कोई न कोई हुआ बड़ा खेल
आरोप! स्वामी प्रसाद बोले, ईवीएम को लेकर कोई न कोई हुआ बड़ा खेल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भाजपा से बगावत करके सपा से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाया है। कहा कि ईवीएम को लेकर कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ईवीएम पर सवाल उठाने के साथ मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है।

कहा कि बैलेट पेपर की गिनती में समाजवादी पार्टी तो भाजपा से आगे ही रही। इसके बाद भाजपा जीत गई। उन्होंने कहा कि यह देखकर लगता है कि ईवीएम को लेकर कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 सीट पर ही जीत सकी। इसके बाद ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर में हार के बाद ईवीएम से मतगणना में भाजपा का जीतने का मतलब सामने आने लगा है।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है। हार के बाद उन्हें मतगणना में धांधली नजर आई। इसी कारण वह अब वो अब इस मसले को उठा रहे हैं।

ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भाजपा की सदस्यता छोड़कर सपा में एंट्री की थी। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया था, लेकिन वह चुनाव हार गए। परिणाम आने के दिन तो हार स्वीकार कर ली, लेकिन अब वह ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उधर समाजवादी पार्टी उनको फिर से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है।

(आईएएनएस)

Created On :   14 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story