सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी पहुंचे भाजपा कार्यालय, नड्डा से की मुलाकात

Suriname President Santokhi reached BJP office, met Nadda
सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी पहुंचे भाजपा कार्यालय, नड्डा से की मुलाकात
नई दिल्ली सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी पहुंचे भाजपा कार्यालय, नड्डा से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से चर्चा की। नड्डा ने पार्टी कार्यालय में सूरीनाम के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

दोनों नेताओं ने प्रवासी भारतीयों के योगदान के बारे में बात की। नड्डा ने संतोखी को यह भी बताया कि कैसे पार्टी और सरकार का समन्वय होता है। सूरीनाम के राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न देशों को हिंदी भाषा, भारतीय परंपराओं और संस्कृति को सीखने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कोविड-19 के कारण अपने देश की चुनौतियों पर भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने देश को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से कई संदेश ले सकती है कि कैसे एक जन-समर्थक सत्ताधारी पार्टी को चलाया जाए।

संतोखी सूरीनाम की प्रगतिशील सुधार पार्टी के अध्यक्ष हैं और इससे पहले उन्होंने 2005-10 तक न्याय और पुलिस मंत्री के रूप में कार्य किया है। उन्होंने द कैरिबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरिकॉम) 2022 के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story