छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून की जरूरत : विहिप

Strict law needed against illegal conversion in Chhattisgarh: VHP
छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून की जरूरत : विहिप
विवाद छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून की जरूरत : विहिप
हाईलाइट
  • लालच
  • धोखे या भय से धर्मातरण ना हो

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मातरण को लेकर चल रहे विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मातरण रोकने के लिए राज्य में एक कठोर कानून की जरूरत पर जोर दिया है।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने एक बयान जारी कर छत्तीसगढ़ में बढ़ती ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध धर्मातरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन प्रदेशों में अवैध धर्मातरण के विरुद्ध कठोर कानून हैं और उनका पालन हो रहा है, वहां की स्थितियां थोड़ी संभली हैं। छत्तीसगढ़ की घटनाओं से अवैध धर्मातरण रोकने के लिए राज्य में एक कठोर कानून की आवश्यकता फिर से रेखांकित हुई है। अवैध धर्मातरण व चंगाई सभाओं से देश में, विशेषकर अनुसूचित समाज में तनाव बढ़ रहा है, इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि देश में लालच, धोखे या भय से धर्मातरण ना हो।

उन्होंने आगे कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों ने इन गतिविधियों को रोकने में संकल्पपूर्वक काम किया है, विश्व हिंदू परिषद उनके साथ खड़ी है। हमारा यह भी मानना है कि अवैध धर्मातरण को रोकने के सभी प्रयत्न संविधान व कानून के दायरे में ही किए जाने चाहिए। राज्य में यदि ईसाई मिशनरियों की धर्मातरणकारी व जनजाति विरोधी मानसिकता पर समय रहते अंकुश लगा दिया गया होता तो नारायणपुर के भोलेभाले समाज को सड़कों पर नहीं आना पड़ता। जनजाति समाज के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार का परम कर्तव्य है।

विहिप ने यह भी मांग की है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन को मिशनरियों की बजाय, अपने जनजाति समाज के साथ खड़ा होना चाहिए, जिस प्रकार जनजाति समाज की रीति-रिवाजों, परंपराओं, मान्यताओं व देवी देवताओं का अपमान व उपहास इन ईसाई मिशनरियों के द्वारा उड़ाया जा रहा है तथा जनजाति के अस्तित्व को समाप्त करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं, उसे अब और नहीं सहा जाएगा। राज्य सरकार को इस विषय में गंभीरता से त्वरित कदम उठाए जाने की जरूरत है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story