बिहार में तेज राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पटना पहुंचे

State Congress in-charge reached Patna amidst intense political stir in Bihar
बिहार में तेज राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पटना पहुंचे
बिहार बिहार में तेज राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पटना पहुंचे
हाईलाइट
  • नेतागण एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे

डिजिटल डेस्क,  पटना। बिहार में तेज राजीतिक हलचल के बीच कांग्रेस सभी स्थितियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। इस बीच, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास भी सोमवार को पटना पहुंच गए हैं। हालांकि कांग्रेस दास के इस कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित बता रही है।

जदयू के राजद के साथ जाकर फिर से सरकार बनाने की अटकलों के बीच दास सोमवार की शाम पटना पहुंचे। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड कहते हैं कि प्रभारी का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस बीच, विधायकों की सोमवार को बैठक हुई।

उन्होंने बैइक के संबंध में बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन के 80 वीं वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस सेवादल द्वारा पटना में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया है। इस तिरंगा मार्च में बिहार प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा एवं विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावे भी प्रदेश प्रभारी के कई जिलों में जाने का कार्यक्रम है। आजादी के 75 वें वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस ने राज्य के प्रत्येक जिले में अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक रोजाना 15-20 किलोमीटर की दूरी तय कर छह दिनों में पूरे जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा तय करेंगे और राज्य में कुल 4000 किमी की पदयात्रा कांग्रेस नेता करेंगे।

जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहले ही अपने विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है। राजद के विधायकों की मंगलवार को सुबह नौ बजे बैठक होगी और उसी दिन सुबह 11 बजे जदयू के विधायकों की बैठक होगी। बिहार में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के राजग से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने की संभावना है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Aug 2022 6:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story