दिल्ली के यमुना बाजार से शुरू होकर भारत जोड़ो यात्रा आज करेगी यूपी में प्रवेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर से दिल्ली में विश्राम पर थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से दिल्ली से पुन: आरंभ हो रही है। आज ही यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। यात्रा हनुमान मंदिर, यमुना बाजार वाले मरघट वाले बाबा से लोहे के पुल से होते हुए शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गोंडा होते हुए गोकुल पुरी होते हुए लोनी की तरफ बढ़ेगी ।
यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिकों में सुबह से ही जमुना बाजार, शास्त्री पार्क, सीलमपुर आदि इलाकों में कांग्रेस कार्यकतार्ओं की चहल-पहल दिखाई दे रही है। भारत जोड़ो यात्रा वाले रूट पर हर जगह कांग्रेस पार्टी के होर्डिग, झंडे और बैनर दिखाई दे रहे हैं। यात्रा वाले पूरे रूट पर पुलिस की खास सुरक्षा व्यवस्था है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Jan 2023 10:31 AM IST