मैनपुरी सीट पर सपा की जीत मुलायम सिंह के निधन से आई सहानुभूति लहर का परिणाम : भाजपा

SPs victory in Mainpuri seat a result of sympathy wave after Mulayam Singhs death: BJP
मैनपुरी सीट पर सपा की जीत मुलायम सिंह के निधन से आई सहानुभूति लहर का परिणाम : भाजपा
उत्तरप्रदेश मैनपुरी सीट पर सपा की जीत मुलायम सिंह के निधन से आई सहानुभूति लहर का परिणाम : भाजपा
हाईलाइट
  • मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रेरणा मिली

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। डिंपल की जीत को लेकर भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को बयान दिया है।

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि सपा की मैनपुरी सीट पर जीत मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आई सहानुभूति लहर का परिणाम है। उन्होंने हार न मानते हुए कहा, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के जरिए मुलायम सिंह यादव की यादों को ताजा किया और इससे मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रेरणा मिली।

राज्य के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मैनपुरी का नतीजा परिवारवाद की वजह से है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले शिवपाल यादव को चुनावी चाचा करार दिया था और कहा था कि चुनाव के बाद उन्हें फिर से बाहर कर दिया जाएगा।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Dec 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story