सीएम नीतिश के खिलाफ बोलना आरजेडी नेता को पड़ा भारी, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सीएम नीतिश कुमार के खिलाफ लगातार बयान देने के चलते आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी की तरफ से जारी नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा तोड़ने और अपने बयान से राजद के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
गठबंधन धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लघंन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ पार्टी के अध्यक्ष अथवा तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं।' आपने लगातार इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है।'
'आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं। आपके आपत्तिजनक बयान देश-प्रदेश और पार्टी के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं। आरजेडी के संविधान की धारा-33 के नियम-22 के तहत आप कृपया 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।'
नीतीश को लेकर यह बोले थे सुधाकर
बीते कई दिनों से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में उनसे राजधानी पटना में एक सवाल पूछा गया था कि 'नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति में कैसे याद किया जाएगा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि नीतीश कार्पूरी ठाकुर, लालू यादव और श्री कृष्ण बाबू की तरह तो बिल्कुल भी याद नहीं किए जाएंगे। उनको ज्यादा से ज्यादा शिखंडी के रूप में याद रखा जाएगा। जिस तरह महाभारत में भीष्म पितामह को हारने के लिए शिखंडी को खड़ा कर दिया गया था, उसी तरह लालू यादव को बिहार की सत्ता से हटाने के लिए नीतीश कुमार को आगे कर दिया गया था।' सुधाकर के इस बयान के बाद जेडीयू भड़क गई थी और आरजेडी से उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की अपील की थी।
इसके अलावा 18 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि, कहा जाता है कि बिहार में शराब जहरीली है लेकिन सब जानते हैं कि प्रदेश में उस जहरीली शराब की होम डिलीवरी हो रही है। वहीं किसानों की खेती के लिए जरूरी बीज और खाद की होम डिलीवरी सरकार नहीं कर पार रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
सुधाकर ने आगे कहा, 'राज्य में एक ऑनलाइन एक एप नहीं चल पा रहा है और नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार को बदल देंगे। बिहार को बदलने की बात कर नीतीश झूठ बोल रहे हैं। वो कह कुछ रहे हैं और कर कुछ रहे हैं।'
Created On :   18 Jan 2023 9:52 AM IST