सीएम योगी के चुनाव लड़ने के संकेत के बाद सपा चीफ अखिलेश ने भी बनाया मन

SP Chief Akhilesh also celebrated after CM Yogis indication of contesting elections
सीएम योगी के चुनाव लड़ने के संकेत के बाद सपा चीफ अखिलेश ने भी बनाया मन
योगी के पीछे अखिलेश सीएम योगी के चुनाव लड़ने के संकेत के बाद सपा चीफ अखिलेश ने भी बनाया मन
हाईलाइट
  • चुनाव लड़ने का सीएम और पूर्व सीएम ने किया इशारा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।  ठीक उसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव से एक टीवी इंटरव्यू में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से संबंधित एक  सवाल पूछा गया जिसके जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले भी कई बड़े-बड़े चुनाव लड़े है। आपको बता दें  इससे पहले नवंबर माह में  पीटीआई न्यूज एजेंसियों को दिए साक्षात्कार में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का मना कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब योगी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लगता है कि यादव ने दोबारा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। जब उनसे पूछा गया कि वह किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सपा पार्टी जो क्षेत्र तय करेंगी और जहां से लोग बुलाएंगे वहीं से चुनाव लड़ जाऊंगा।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट के यश भारती सम्मान को सरकार ने बंद कर दिया। सपा कार्यकाल के समय उत्तर प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में दिल्ली ने योगदान दिया था। उन्हें योगी ने बर्बाद कर दिया हैं।  सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अबकी बार बाबा की सरकार नहीं रहेगी, ये जनता ने ठान लिया है। अखिलेश ने रविवार को कहा कि यूपी में जो भेदभाव हो रहा है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से कुछ पत्रकारों ने औपचारिक बातचीत में पूछा कि क्या वह अयोध्या या गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा है कि संगठन तय करेगा कि उन्हें चुनाव कहां से लड़ना है। उनकी कोई व्यकतिगत इच्छा नहीं है। वैसे तो मैं सभी 403 सीटों से चुनाव लड़ रहा हूं। वर्तमान में योगी विधान परिषद के सदस्य है। जिसका कार्यकाल जुलाई 2022 तक का है। अब उन्होंने आगामी  विधानसभा चुनाव लड़ने  का मन मना लिया है।

Created On :   3 Jan 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story