सोनिया व खड़गे ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने आज ही के दिन 1984 में सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी थी। खड़गे और सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी स्मारक पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत जोड़ी यात्रा में राहुल गांधी ने दी भी इंदिरा गांधीह को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया भारत जोड़ी यात्रा का 54वां दिन शादनगर में सुबह 530 बजे शुरू हुआ। भारत यात्रियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुजरात में मोरबी नदी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखा। इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षक सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में अपनी मृत्यु तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Oct 2022 3:30 PM IST