टीएमसी ने बंगाल में एक और पाकिस्तान बनाने की कोशिश की : श्रीपद नाइक

Shripad Naik says TMC tried to create another Pakistan in Bengal
टीएमसी ने बंगाल में एक और पाकिस्तान बनाने की कोशिश की : श्रीपद नाइक
गोवा विधानसभा चुनाव टीएमसी ने बंगाल में एक और पाकिस्तान बनाने की कोशिश की : श्रीपद नाइक

डिजिटल डेस्क, पणजी। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को पनाह देकर पश्चिम बंगाल में एक और पाकिस्तान बनाने की कोशिश की है।

नाइक ने मापुसा शहर में एक चुनावी रैली में कहा, इस तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में एक और पाकिस्तान बनाने की कोशिश की है। वोट की उम्मीद में उन्होंने बांग्लादेश से रोहिंग्याओं को आने अनुमति दी है। उन्हें देश की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी चिंता है। उन्होंने कहा कि मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोलने वाले हैं।

टीएमसी गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में है। वह 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, भाजपा ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

नाइक ने यह भी कहा कि बहुमत के अभाव में भाजपा अतीत में अपने वादों पर उतना अच्छा नहीं कर पाई।

साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) अभी भी पार्टी के रडार में है। नाइक ने कहा, सीएए जैसे कानून के न रहने से देश में कई समस्याएं पैदा हो रही हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   10 Feb 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story