मध्यप्रदेश: माफियाओं को शिवराज की चेतावनी, बोले- गुंडे-माफिया राज्य छोड़ दो, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा, मामा फॉर्म में है

Shivraj Singh Chouhan Says Mafia Should Leave State Otherwise Will Bury Them Into Land
मध्यप्रदेश: माफियाओं को शिवराज की चेतावनी, बोले- गुंडे-माफिया राज्य छोड़ दो, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा, मामा फॉर्म में है
मध्यप्रदेश: माफियाओं को शिवराज की चेतावनी, बोले- गुंडे-माफिया राज्य छोड़ दो, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा, मामा फॉर्म में है

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को होशंगाबाद जिले के बाबई में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गुंडे-माफिया राज्य छोड़ देना, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। मामा आजकल फॉर्म में हैं। मैं गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।

अपने संबोधन में शिवराज ने कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं। गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। आजकल मामा फार्म में हैं। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिए, कहीं ड्रग माफिया। सुन लो रे मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट। पता नहीं चलेगा कहीं भी किसी को। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो। दादा, गुंडे, बदमाश ये अब कोई नहीं चलने वाला है। ये सुशासन है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि अब लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। सुशासन का मतलब बिना कुछ लिए-दिए तय समयसीमा में जनता को लाभ दिलाया जाए। पटवारी को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत में रुकना होगा, यदि नहीं रुके तो कलेक्टर पर कार्रवाई होगी। 

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्हें खेती का जरा भी ज्ञान नहीं, वो खेती की बात करते हैं। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग किसानों के हित में है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके कर्ज की गठरी को सरकार उठाएगी।

कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप 
सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोनावायरस संकट के दौरान कांग्रेस की सरकार ने किसानों की राशि हड़प कर ली थी। मेरे मुख्यमंत्री बनते ही मैंने यह राशि किसानों के खातों में डलवाई।
 

Created On :   25 Dec 2020 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story