महाकाल लोक में शिवराज मोदी के गाइड की भूमिका में नजर आए
डिजिटल डेस्क,उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को सोमवार को एक और नई पहचान मिल गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के लिए गाइड की भूमिका निभाते नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद यहां की एक-एक गतिविधि का पैदल और फिर ई-वाहन में सवार होकर जायजा लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यपाल मंगू भाई पटेल थे।
प्रधानमंत्री जब महाकाल लोक का जायजा ले रहे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री चौहान उन्हें वहां मौजूद धर्म और संस्कृति से जुड़ी प्रतिमा और निर्माण कार्य का ब्यौरा भी दे रहे थे। इतना ही नहीं, जब प्रधानमंत्री वाहन से महाकाल लोग का भ्रमण कर रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री ने उन्हें कई जानकारियां दीं।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच क्या संवाद हुआ, यह तो नहीं कहा जा सकता, मगर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे यह बताती हैं कि मुख्यमंत्री महाकाल लोक के बारे में प्रधानमंत्री को बता रहे हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Oct 2022 11:30 PM IST