लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल, इस फसाद की जड़ कौन

Shivpal said on loudspeaker controversy, who is the root of this turmoil
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल, इस फसाद की जड़ कौन
समाजवादी पार्टी लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल, इस फसाद की जड़ कौन
हाईलाइट
  • लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल
  • इस फसाद की जड़ कौन

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रश्न किया कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है।

शिवपाल यादव ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने और उन्हें हटाने का अभियान शुरू किया है और पिछले तीन दिनों में 12 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।

आईएएनएस

Created On :   29 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story