सियासी हलचल के बीच शिंदे का बड़ा हमला, महा विकास अघाड़ी सरकार को बताया अजगर, शिवसैनिकों को इनसे सावधान रहने की दी हिदायत

Shiv Senas political Mahabharata: Shiv Sena Balasaheb Party may form a group of rebel MLAs
सियासी हलचल के बीच शिंदे का बड़ा हमला, महा विकास अघाड़ी सरकार को बताया अजगर, शिवसैनिकों को इनसे सावधान रहने की दी हिदायत
महाराष्ट्र सरकार संकट लाइव अपडेट सियासी हलचल के बीच शिंदे का बड़ा हमला, महा विकास अघाड़ी सरकार को बताया अजगर, शिवसैनिकों को इनसे सावधान रहने की दी हिदायत
हाईलाइट
  • सियासी खींचतान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच ने शिवसेना के बागी विधायक शिंदे ने उद्धव सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एम.वी.ए. के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है....आपकी एकनाथ संभाजी शिंदे।

 बागी विधायकों का समूह बना सकता है शिवसेना बाला साहेब पार्टी

शिंदे बागी विधायकों के समूह को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा  महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना। मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं। अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर पुतला फूंका।

महाराष्ट्र में मचा घमासान हर दिन नया मोड़ ले रहा हैं। बार बार बयानबाजी और बैठकों के बाद बागी व शिवसेना अब बीजेपी पर हमलावर हो गए। दोनों तरफ से बयान पलटे जा रहे हैं। सीएम उद्धव ने शिवसेना को सवा शेर बताते हुए कहा कि शेर को सवा शेर मिल ही जाती हैं।  ठाकरे का इशारों इशारों में सीधे हमला बीजेपी पर था।  शिवसेना ने शनिवार दोपहर एक बजे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई हैं जिसमें कुछ बड़ा फैसला हो सकता हैं। 

शिवसेना चीफ व सीएम उद्धव ठाकरे ने जब बगावत करने वाले 16 बागी विधायकों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया तो बागी समूह के लीडर एकनाथ शिंदे अपने बयान से पलटते हुए नजर आए। पहले एकनाथ ने अपने साथ किसी राष्ट्रीय पार्टी का साथ होने की बयानबाजी की, लेकिन सीएम ठाकरे के एक्शन मोड़ को देखते हुए शिंदे ने अपने बयान से यू टर्न लिया और अपने बयान से पलट गए। शिंदे ने बाद में कहा हमारे साथ किसी राष्ट्रीय पार्टी का हाथ नहीं हैं। 

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को अछूत पार्टी बताकर,  बीजेपी की पुरानी औकात याद दिला दी। उद्धव ने कहा जब  बीजेपी के साथ कोई नहीं जाना चाहता था, तब शिवसेना ने ये उसका साथ दिया था। आज बीजेपी शिवसेना को ही खत्म करना चाहती हैं। लेकिन बाल ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक ऐसा होने नहीं देंगे। 

 अभी तक बीजेपी चुप्पी साधे हुए हैं और  सही समय का इंतजार कर रही है। बगावत पर उतरे  बागी  विधायकों का समूह ये आस लगाकर बैठा है कि  बीजेपी की ओर से कुछ क्रिया प्रतिक्रिया की जाए। वहीं उद्धव बीजेपी पर प्रहार कर रहे हैं , और बीजेपी को पुराने साथी होने की बात याद दिलाकर अब शिवसेना को खत्म करने का आरोप लगाकर रहे हैं। लेकिन चाहतों और  बैठकों के बाद सियासी फेरबदल की गद्दी का रास्ता फ्लोर टेस्ट से निकलेगा। 



 

Created On :   25 Jun 2022 8:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story