सत्ता परिवर्तन की अटकलें: बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात पर बोले संजय राउत, महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं

Shiv Sena leader Sanjay Rauts meeting with BJPs Ashish Shelar heas up rumours
सत्ता परिवर्तन की अटकलें: बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात पर बोले संजय राउत, महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं
सत्ता परिवर्तन की अटकलें: बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात पर बोले संजय राउत, महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा सत्र से पहले शिवसेना नेता संजय राउत की बीजेपी के आशीष शेलार के साथ मुलाकात की खबरों ने सत्ता परिवर्तन की अफवाहों के बाजार को गर्म कर दिया है। अब इसे लेकर संजय राउत का बयान सामने आया है। राउत ने कहा, "मेरी आशीष शेलार से मुलाकात नहीं हुई है, हम बहुत पहले सामाजिक समारोह में मिले थे।। महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हम सौहार्दपूर्ण हैं। जो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं वे कल के विधानसभा सत्र से पहले अफवाहें फैला रहे हैं।"

इससे पहले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर भाजपा के साथ आने का आग्रह किया था। बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से भी 10 मिनट मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उद्धव ने कहा था कि अपने प्रधानमंत्री से मिला हूं, कोई नवाज शरीफ से नहीं। पिछले साल जब सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद ठाकरे परिवार के किसी सदस्य पर उंगलियां उठ रही थीं, उसी दौरान संजय राउत व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की भी मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात करीब दो घंटे चली थी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने के बाद से भाजपा-शिवसेना के रिश्तों में खटास आ गई है। खासतौर से मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कार्पियो में जिलेटिन मिलने के बाद से तो भाजपा को शिवसेना सरकार पर हमला बोलने का अच्छा मौका मिल गया है। एनआइए, सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों की महाराष्ट्र में चल रही विभिन्न जांचों ने शिवसेना नेताओं की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में शिवसेना-बीजेपी के नेताओं की मुलाकातों ने सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज की है।

Created On :   4 July 2021 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story