2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शरद पवार का बड़ा बयान, विपक्षी एकजुटता की उठाई मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार व उनकी नीतियों पर भी हमला किया है, उन्होंने कहा, सरकार नें 2014 में किए वायदों को पूरा नहीं किया है, वहीं मौजूदा सरकार के सामने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा, बीजेपी ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने के लिए पैसे और सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग किया है। यही झारखंड में कोशिश की जा रही है। बीजेपी की ये एक नीति हो गई है कि देश भर में इसी तरह का काम कर रही है।
अगले चुनावों में विपक्ष की एकता की जरूरत है, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए। भाजपा का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है। वहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा और अलग सरकार बनाई इसका मैं स्वागत करता हूं। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश हो रही हो, इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए जब विपक्षी पार्टियों के नेताओं नें एक साथ आने की कोशिश की है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Aug 2022 6:31 PM IST